एसoयनo न्यूज़ के खबर का असर आईजी वाराणसी पुलिस अधीक्षक ने लिया था मामले का संज्ञान
सुईथाकला। सरपतहा थाना क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर बाजार से साइकिल चोरी के मामले की जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस अधीक्षक ने होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमांडेंट को पत्र लिखा है।
विज्ञापनभटौली निवासी रामलुटावन मौर्य की पट्टी नरेंद्रपुर बाजार में दुकान है। करीब 15 दिन पहले वह अपनी दुकान के पास साइकिल खड़ाकर मोटर बनवाने शाहगंज गए थे। रात में देर से लौटे तो साइकिल गायब थी। सीसी फुटेज की जांच से पता चला कि उनकी साइकिल रात ड्यूटी करने वाले दो होमगार्ड ले गए हैं। रामलुटावन पहले होमगार्ड के घर गए तो उन्होंने भगा दिया। बाद में फुटेज के साथ थानाध्यक्ष से शिकायत की तो तत्कालीन थानेदार संपूर्णानंद ने साइकिल पीड़ित को दिलवाई। मगर कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में होमगार्ड पीड़ित को ही धमकी देने लगा। एसपी राजकरन नय्यर ने घटना को संज्ञान में लेते हुए एएसपी सिटी को मामले की जांच के निर्देश दिए। एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार, सीओ शाहगंज अंकित कुमार ने जांच रिपोर्ट एसपी को सौंप दी गई। एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार का कहना है कि होमगार्ड साइकिल अपने घर ले गया था। इस पर एसपी ने संबंधित होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमांडेंट को पत्र लिखा है