सुईथाकला।सरपतहां थाना क्षेत्र के मयारी गांव में अबूझ हालत में युवक ने फांसी लगाकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली। घटना शनिवार रात की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सूर्यकांत त्रिपाठी का पुत्र मोहित तिवारी (22) चार भाइयों में सबसे छोटा है।दिन भर खेती का काम करने के बाद सभी लोग सोने चले गए।मोहित रात में अपने कच्चे मकान में लगी बड़ेर में रस्सी का फन्दा लगाकर झूल गया।परिवार वाले सुबह जैसे हीं दालान में पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर अवाक रह गये।मोहित का निष्प्राण शरीर हवा में झूल रहा था।घटना से अनभिज्ञ परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत अन्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।युवक ने क्यों आत्महत्या की? यह एक अबूझ पहेली बनी हुई है।आत्महत्या के कारणों से परिजन भी अनभिज्ञ है।