जौनपुर।एमएलसी शिक्षक चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलो की सक्रियता से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है शिक्षकों का आरोप है कि अभी तक शिक्षक एमएलसी चुनाव में राजनीतिक पार्टियों का कोई हस्तक्षेप नहीं होता था और अब शिक्षक समुदाय में राजनैतिक दलों के लोग घुस कर शिक्षक समुदाय को बांटने का कार्य कर रहे हैं राजनीतिक दलों की मंशा है कि शिक्षक समुदाय आपस में बट जाय और भविष्य में शिक्षक हित के लिए कोई बड़ा आन्दोलन न कर सके ।इसलिए शिक्षको को सावधान रहकर, वोटिंग करना होगा । कार्यरत शिक्षक एमएलसी चुनाव के प्रत्याशी रमेश सिंह को विजयी बनाए। बैठक में ठाकुर प्रसाद तिवारी संयोजक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ विनय तिवारी प्रवक्ता श्री गांधी स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज समोधपुर , डाक्टर दिनेश सिंह प्रवक्ता तिलक स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज ईशापुर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इंटरमीडिएट कॉलेज सूरापुर प्रबंधक प्रेम प्रकाश जयसवाल ,बाल संरचना संस्थान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालापुर ,प्रबंधक सुरेश चंद्र पांडेय ,श्रीराम यादव प्रधानाचार्य श्री लक्ष्मी शंकर इंटरमीडिएट कॉलेज बरोत सराय मोहद्दीनपुर प्रधानाचार्य राम नवल दुबे बबलू मिश्रा, जगदंबा ,समेत दर्जन भर लोगों ने विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों से मिलकर शिक्षक समुदाय को सतर्क रहने की अपील किया औरशिक्षक एमएलसी चुनाव में रमेश सिंह को अपना मत देकर चुनाव जिताने की अपील किया। इस दौरान भारी संख्या में शिक्षकों का समर्थन मिला।