सुईथाकला। इन्दिरा स्मारक सर्वोदय इण्टर कॉलेज रामनगर कटघर मण्डल स्तरीय स्नातक मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र ने भाजपा के एमएलसी पद के प्रत्याशी केदारनाथ सिंह स्नातक शिक्षक के लिए चेत नारायण सिंह निर्वाचन 2020 वाराणसी क्षेत्र के लिये सुदृढ संकल्प के साथ जिताने की सभी से अपील की ।साथ ही उन्होंने शिक्षित व बुद्धजीवी मतदाता को उनकी बातों को माननीय प्रधान मंत्री जी तक पहुँचाने की बात कही । इस क्रम में राकेश वर्मा (ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि) अजीत कुमार प्रजापति (सदस्य माटी कला बोर्ड उ0प्र0)ने जनता को संम्बोधित किया। सभा का संचालन संजय सिंह जी ने किया।
विज्ञापनबैठक में प्रमुख वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में जिलाउपाध्यक्ष संतोष सिंह जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश उपाध्याय , भगत सिंह , सुरेश धुरिया जी मण्डल अध्यक्ष भोले सिंह भीम,राम स्वार्थ बिंद हिर्दय नरायन शुक्ला आई0टी0 एवं सोशल मीडिया विभाग के मण्डल संयोजक गढ़ व सभी मण्डल के मण्डल उपाध्यक्ष सेक्टर ,बूथ कार्यकर्तागण ,क्षेत्रीय स्नातक मतदातागण उपस्थित रहे।